IMG-LOGO
Home Biology GK,General Knowledge Question Answer,Gk Question Answer

Biology GK,General Knowledge Question Answer,Gk Question Answer

by BhartiyaExam - 23-Nov-2017 07:23 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

  1. शरीर में लाल रक्त कणिकाएं कितने दिन जीवित रहती है – 120 दिन
  2. यूरिया रक्त से किसके दवारा पृथक  किया जाता है गुर्दा
  3. एंटीबायोटिक नष्ट करत देते है बैक्टीरया को
  4. शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि कौन -सी है पिट्यूटरी
  5. शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है यकृत
  6. खाद पदार्थो के परीक्षण मे प्रयुक्त होता है बेंज़ोइक अम्ल
  7. रक्त समूहों की खोज किसने की थी कार्ल लैंडस्टीनर
  8. शर्कराओं में सबसे मीठा क्या है फ्रक्टोज़
  9. खट्ठे फलों में पाया जाता है विटामिन c
  10. शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया क्या कहलाती है डायलिसिस
  11. एल्फा किरेटिन प्रोटीन कहा होता है त्वचा मे
  12. सिनकोना पौधे के किस भाग से कुनैन प्राप्त होता है तने को छाल से
  13. कोशिकाओं में पाए जाने वाले गुनशुत्र जोड़ो की संख्या है – 23
  14. शरीर का सबसे दृढ़ भाग होता है दंतवल्क (Enamel)
  15. जैविक सिस्टम में रासायनिक क्रिया को तेज करने में उत्तरदायी पदार्थ है एंजाइम
  16. हाइपरमेट्रोपिया बीमारी क्या है दूरदृष्टि दोष
  17. हाइड्रोलिक ब्रेक जिस सिद्धान्त पर कार्य करता है वह हा आर्कमडीज सिद्धान्त
  18. विटामिन A  शरीर में संचित रहता है यकृत मे
  19. शरीर का कौनसा अंग अल्जाइमर रोग से प्रभावित होता है मस्तिष्क
  20. फलों के रसों को सुरक्षा के लिए किस  अम्ल का प्रयोग हेता है फार्मिकअम्ल
  21. चींटियों व मखियों में जो अम्ल(Acid) पाया जाता वह है फार्मिक अम्ल
  22. शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते है डायलिसिस
  23. उस वाहिका जो आमाशय तथा क्षुदांत्र से यकृत में पोषणयुक्त रक्त देती है को क्या कहा जाता है – Hepatic portalvein
  24. शरीर के जिस अंग में लसिका कोशिकाएं बनती है वह है दीर्घ अस्थि (Large bones)
  25. एपिफाइट्स कैसे पौधे है जो अन्य पोधो पर निर्भर रहते है – mechnical support यांत्रिक अवलंब केलिए 
  26. रक्त ग्लूकोज का स्तर किस मे व्यक्त किया जाता है मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर के लिये
  27. रेशम का कीड़ा अपने जीवन चक्र के कौन से चरण में वाणिज्यिक तंतु पैदा करता है – pupa डिम्भक
  28. मानव शरीर में पाया जाने वाला प्रमुख रासायनिक यौगिक है कैल्शियम ऑक्सलेट
  29. शरीर में ह्रदय को रक्त संचरण करने वाली धमनिया कहलाती है ह्रदय धमनियां
  30. विकास के उत्परिवर्तन सिद्धान्त का प्रतिपादक थे ह्यूगो डी व्रीज
  31. मानव वृक्क में पाया जाने वाला प्रमुख रासायनिक यौगिक है कैल्शियम ऑक्सलेट
  32. शरीर में आइरिस का कार्य है पुतली के कार्य को नियंत्रित करना
  33. मनुष्य में सबसे बड़ी ग्रंथि है यकृत
  34. हीमोग्लोबिन घटक  है – RBC (Red blood cell ) का
  35. मानव शरीर में पित्त  जमा होने का स्थन है पित्ताशय में
  36. शरीर में पाचन का अधिकांश भाग सम्पन्न होता है छोटी आंत में
  37. आंख के किस भाग में वस्तु का प्रतिबिंब बनता है रेटिना
  38. मानव के रक्त जमने में जिस तत्व की भूमिका होती है वह हा – Ca
  39. सबसे पहले  रक्त परिसंचरण तंत्र का अध्ययन करने वाला था विलियम हार्वे
  40. शरीर में पाचन क्रिया कहा से शुरु होती है मुख से
  41. शरीर में रक्त शुद्ध करने वाला अंग  वृक्क
  42. खसरा रोग किस कमी से होता है वायरस (VIRUS)
  43. कौन सी ग्रंथि अश्रु (tear ) का कारन है लैक्रिमल ग्रंथि मनुष्य में पोलियो वाय
  44. रक्त दाब का नियंत्रण करता है अधिवृक्क (एड्रिनल )ग्रंथि
  45. फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन होता है शैवाल
  46. विटामिन डी के सृजन में क्या मिलता है कैल्सिफेरॉल
  47. ह्रदय की धड़कन नियंत्रन के लिए कौन खनिज आवश्यक है। पोटेशियम
  48. शरीर में किस अंग को रक्त आरक्षण बैंक कहते है। तिल्ली / प्लीहा (spleen)
  49. मुख से निकली लार किसका पाचन करती है स्टार्च


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.

Important General Knowledge