IMG-LOGO
Home भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान (Indian Geography GK Questions) - part 8

भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान (Indian Geography GK Questions) - part 8

by BhartiyaExam - 19-Nov-2017 12:48 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

1. भारतीय मानक समय आधारित है– 

(A) 80° पूर्व देशान्तर पर (B) 80° पश्चिम देशान्तर पर (C) 80°30’ पूर्व देशान्तर पर (D) 80°30’ पश्चिम देशान्तर पर (Ans : C)

 

2. भारत में सबसे कम वर्षा वाला क्षेत्र है– 

(A) कच्छ से लेकर पंजाब-हरियाणा तक (B) पंजाब से लेकर दिल्ली तक 

(C) मध्य प्रदेश का क्षेत्र (D) ओडिसा का बालागीर क्षेत्र (Ans : A)

 

3. काली मिट्टी का विस्तार किस राज्य मे पाया जाता है– 

(A) महाराष्ट्र में (B) मध्य प्रदेश में (C) गुजरात में (D) इन सभी में (Ans : D)

 

4. साइलेन्ट वेली किस वजह चर्चित हुई है– 

(A) जनसंख्या विस्फोट (B) परमाणु केन्द्र की स्थापना 

(C) अधिक जल संचयन (D) जैव विविधता एवं सदाबहार वन का संरक्षण (Ans : D)

 

5. पारिस्थितिक सन्तुलन बनाये रखने के लिये न्यूनतम कीतना वन आवरण अनिवार्य है– 

(A) सम्पूर्ण भूमि का 25% (B) सम्पूर्ण भूमि का 50% (C) सम्पूर्ण भूमि का 40% (D) सम्पूर्ण भूमि का 33% (Ans : D)

 

6. भारतीय के किन वनों में से बाघ विलीन हो गये हैं? 

(A) कार्बेट नेशनल पार्क (B) गिर नेशनल पार्क (C) मानस टाइगर सैंक्चुअरी (D) सरिस्का वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी (Ans : D)

 

7. पूर्वी घाट पर्वत श्रेणी का सबसे ऊचा शिखर है– 

(A) पंचमढ़ी (B) महेन्द्रगिरि (C) दोदाबेट्टा (D) अनामुदी (Ans : B)

 

8. 2011 की जनगणना मे बिहार में महिला साक्षरता की दर? 

(A) 60.32% (B) 53.30% (C) 53.33% (D) 47.53% (Ans : C)

 

9. काराकोरम राजमार्ग निम्न मे से किन्हें जोड़ता है? 

(A) पाकिस्तान और अफगानिस्तान (B) पाकिस्तान और चीन 

(C) पाकिस्तान और अक्साई चीन (D) जम्मू और कश्मीर (Ans : A)

 

10. देश में कुल विद्युत उत्पादन में ताप-विद्युत् का कीतने % योगदान है– 

(A) 60% (B) 70% (C) 80% (D) 90% (Ans : B)

 

11. भारत का सबसे महत्त्वपूर्ण लघु उद्योग कौन सा है– 

(A) गुड़ एवं खांडसारी (B) बर्तन निर्माण (C) हथकरघा निर्माण (D) चमड़ा निर्माण (Ans : C)

 

12. बैलाडीला खान से खनन किये जाने वाले लौह-अयस्क को कौन से बंदरगाह से निर्यात किया जाता है? 

(A) मार्मागाओ (B) न्यू मंगलौर (C) विशाखापत्तनम (D) हल्दिया (Ans : C)

 

13. सारण (Saran) सिंचाई नहर कहा से निकलती है– 

(A) सोन से (B) गंगा से (C) कोसी से (D) गंडक से (Ans : D)

 

14. मयूराक्षी परियोजना से कौन-से दो राज्य लाभान्वित हुए हैं? 

(A) बिहार एवं उत्तर प्रदेश (B) प. बंगाल एवं असोम (C) प. बंगाल एवं झारखण्ड (D) झारखण्ड एवं मध्य प्रदेश (Ans : C)

 

15. टिहरी बाँध  किन दो नादियों के संगम है? 

(A) गंगा व यमुना (B) भागीरथी व अलकनन्दा (C) भागीरथी व भीलांगना (D) अलकनन्दा व मन्दाकिनी (Ans : C)

 

16. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है? 

(A) नर्मदा (B) तवा (C) ताप्ती (D) क्षिप्रा (Ans : D)

 

17. प्रायद्वीपीय पठार उपांत से कौन-सी नदी नहीं निकली है? 

(A) यमुना (B) दामोदर (C) चम्बल (D) सोन (Ans : A)

 

18. हैदराबाद एवं सिकन्दराबाद के बीच कौन-सी झील है? 

(A) राणा प्रताप सागर (B) गाँधी सागर (C) जवाहर सागर (D) हुसैन सागर (Ans : D)

 

19. जोग या गरसोप्पा जलप्रपात का नया  नाम? 

(A) सरदार पटेल जलप्रपात (B) महात्मा गाँधी जलप्रपात 

(C) जवाहरलाल नेहरू जलप्रपात (D) इन्दिरा गाँधी जलप्रपात (Ans : B)

 

20. पाल घाट दर्रा निम्नलिखित में से किन दो राज्यों को जोड़ता है? 

(A) केरल-तमिलनाडु (B) कर्नाटक-तमिलनाडु (C) आन्ध्र प्रदेश-तमिलनाडु (D) कर्नाटक-केरल (Ans : A)

 


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.

Important General Knowledge