IMG-LOGO
Home SSC CGL GK Question and Answers

SSC CGL GK Question and Answers

by BhartiyaExam - 08-Nov-2017 07:38 AM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

1. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान काकोरी कांड कब घटित हुआ
 वर्ष 1925

2. सिचायिन ग्लेशियर विवाद किन किन  देशों के बीच है? 
( भारत और पाकिस्तान

3. भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन और किस राज्य से थी? 
सरोजिनी नायडू, उत्तर प्रदेश

4. निम्न सरकारी निकायों में से किस निकाय के खातों का कैग के अधिकारक् क्षेत्र द्वारा लेखा परीक्षा नहीं होता है? 
 राजनीतिक पार्टियों का

5. लोक सेवा समिति (पब्लिक अकाउंट कमिटि) के प्रमुख को  नियुक्त करता है? 
लोकसभा अध्यक्ष

6. विश्व में वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारन है? 
 उद्योग धंधे

7.अम्ल वर्षा के लिए जिम्मेदार घटक है? 
सल्फर

8. 'ए थिंग ऑफ ब्यूटी इज अ जॉय फॉरएवर' किस लेखक ने लिखी है? 
 जॉन कीट्स

9. पानी का क्वथनांक कौन से  कारक पर निर्भर है? 
वायुमंडलीय दाब

10. निम्न राज्यों में से किस राज्य की सबसे अधिक साक्षरता दर है? 
(a) केरल (b) तमिलनाडु (c) मिजोरम (d) आंध प्रदेश (Ans : a)

11. जिओलाइट क्या है? 
(a) हाइड्रोजन सिलिकेट (b) हाइड्रेट एल्यूमिनोसिलिकेट (c) एल्यूमिनोसिलिकेट (d) एल्यूमिनोहाइड्रेट (Ans : b)

12. सदन की कार्यवाही शुरू करने के लिए संसद में सदस्यों की संख्या कम-से-कम कितनी चाहिए? 
 कुल सदस्यों की संख्या का दसवां भाग (Ans : ​d)

13. वह क्रिया जिसके द्वारा तरल से बुलबुलों का जन्म होता है? 
पृष्ठीय तनाव

14. फीफा का मुख्यालय कहा स्थित है? 
ज्यूरिख में

15. किस स्मारक को 'सपनों का पत्थर' कहते है? 
(पंच महल

16. निम्न में से कौन इन्सुलेटर है? 
(a) अभ्रक (b) ठोस कार्बन (c) प्लास्टिक (d) लोहा (Ans : a)

17. भारत में लिंग अनुपात की गणना किस रूप में होती है? 
विभिन्न आयु वर्गों के रूप में

18. पूर्वी घाट की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है? 
 जिंधगाड़ा चोटी

19. किसी एजेंट को बिक्री पर दिया जानेवाला रुपया कहलाता है? 
कमीशन

20. रमन मैग्सेसे पुरस्कार 2016 के विजेता  कौन हैं? 
बेजवाड़ा विल्सन, टी.एम. कृष्णा 

21. भारत के पहले फील्ड मार्शल थे? 
 कोडंडेरा मडप्पा करिअप्पा

22. नेपाल की पहली राष्ट्रपति का नाम हैं? 
विद्या देवी भंडारी

23. निम्न योजनाओं में से कौन-सी योजना वर्तमान प्रधानमंत्री ने शुरू नहीं की.
आयुष योजना

24. थियोसोफिकल सोसाइटी के संस्थापक हैं? 
 मैडम हेलना पेट्रोवन व्लावात्सकी

25. रियो ओलंपिक 2016 की पहली भारतीय पदक विजेता कौन हैं? 
साक्षी मलिक

26. उस दूरी को क्या कहते हैं जब पृथ्वी सूर्य से अधिकतम दूरी पर होता है? 
(a) एफेलिअन (b) प्रकाश वर्ष (c) नॉटिकल मील (d) पेरिहेलिअन (Ans : a)

27. हिंद महासागर के पास स्थित सबसे छोटा देश कौन-सा है? 
 मालदीव

28. ग्रेट बरियर रीफ किस महासागर में है? 
(a) प्रशांत महासागर

29. प्रकाश के परावर्तन का कारण है? 
चमकीला परावर्तक सतह

30. कौन-सा उद्देश्य राजकोषीय नीति का उद्देश्य ​नहीं है? 
(a) आय में असामनता कम करना (b) कीमतों में स्थिरता लाना (c) रोजगार उपलब्ध कराना (d) बाजारों का नियमन (Ans : d)

31. विंबलडन महिला एकल खिताब 2016 की विजेता है? 
(a) सेरेना ​विलियम्स

32. लोकसभा का कार्यकाल 6 वर्ष तक बढ़ाया गया? 
(a) एक बार

33. पृथ्वी के वायुमंडल की किस परत में ओजोन है? 
समतापमंडल

34. पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता हैं? 
पत्रकारिता के क्षेत्र में

35. महासागर का रंग नीला दिखाई देता है? 
(a) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण।

36. ध्वनि तंरग कीस माध्यम में नहीं चल सकती हैं– 
निर्वात में

37. साबुन किसका सोडियम सॉल्ट है? 
का​र्बोलिक अम्ल

38. वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने हेतु कौन सी गैस का उपयोग किया जाता है? 
(a) हाइ्ड्रोजन

39. निम्न में से कौन-सी एक समिति ने नागरिकों के मूलभूत कर्तव्य को 1976 में सम्मलित करने की अनुशंसा की
स्वर्ण सिंह ​समिति

40. आनुवांशिकी के जनक वैज्ञानिक कौन हैं– 
ग्रेगर मेंडल

41. भारत का पहला ऑर्गेनिक राज्य है? 
सिकिक्म

42. फीफा 2018 कहां किया जाएगा? 
 रूस

43. निम्न में से कौन-सा तत्व सोलर सेल में उपयोग होता है? 
सिलिकॉन

44. निम्न  से कौन-सा राजकोषीय नीति का एक घटक नहीं है? 
व्यापार नीति


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.

Important General Knowledge