IMG-LOGO
Home बैंक क्लर्क, पीओ हेतु सामान्य ज्ञान

बैंक क्लर्क, पीओ हेतु सामान्य ज्ञान

by BhartiyaExam - 24-Nov-2017 05:35 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

1. बैंकिंग शब्दावली में NEFT और RTGS से आपका क्या तात्पर्य है एक बैंक से दूसरे बैंक में इलेक्ट्रानिक निधि अंतरण 
2. NEFT का पूरा नाम – National Electronic Funds Transfer 
3. RTGS से आपका क्या तात्पर्य है – Real Time Gross Settlement 
4. बैंकिंग लोकपाल से  आपका क्या आशय है ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करना 
5. संकट के समय में वाणिज्यिक बैंकों की कौन सी आरक्षितियां बतौर बफर चलनिधि काम कर सकती है – SLR  
6. धनशोधन से आपका क्या तात्पर्य है – अवैध रूप से प्राप्त धन का परिवर्तन 
7. गतावधि चेक कैसा होता है – चेक जिसके जारी होने की तारीख से छह महीने पूरे हो गए हों 
8. विलास वस्तुओं के क्रय के लिए बैंक जो ऋण देता है – टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण 
9. मुद्रास्फीति के नियंत्रण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक कौन से उपाय करती है रेपो/रिवर्स रेपो दर बढ़ाना 
10. पद ‘बंधक’ से आपका क्या तात्पर्य है – उधारकर्ता द्वारा आवास ऋण के कवर के रूप में उपलब्ध अचल संपत्ति को प्रतिभूति बनाना 
11. जिस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण का जोखिम होता है वह कौन सा कार्ड है क्रेडिट कार्ड 
12. पद ‘बैंकेश्यूरेंस’ से आपका क्या तात्पर्य है – बैंकों द्वारा दी जा रही कंपोजिट वित्तीय सेवा जिसमें बीमा उत्पाद शामिल हैं। 
13. जो संगठन उधारकर्ताओं की ऋण पृष्ठभूमि रखता है उसे क्या कहते है  CIBIL  
14. KYC का पूरा नाम क्या है – Know Your Customer 
15. वह दर जिस पर कॉमर्शियल बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक से रुपए उधार लेते हैं वह दर क्या कहलाती है – रेपो दर 
16. राष्ट्रीयकृत बैंक को किस नाम से भी बुलाया जाता है सरकारी क्षेत्र का बैंक
17. किस पंचवर्षीय योजना को समाप्त होने से एक साल पहले ही समाप्त कर दिया गया? – पांचवीं योजना को 
18. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण किस साल मे हुआ? – 1949 में 
19. भारत में श्वेत क्रांति का प्रथम चरण किस साल मे प्रारंभ किया गया था? – 1970 में 
20. यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया की स्थापना किस साल मे हुई – 1964 में 
21. भारत में किस संस्था ने राष्ट्रीय आय के आंकड़ों का संकलन किया केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन 
22.विदेशी बाजार में यदि कोई मुद्रा कम मूल्य पर खरीदी जाए तथा तुरंत ही किसी स्थान पर ऊंचे मूल्य पर बेच दी जाए तो इस क्रिया को क्या कहलाती है? आर्बिट्रेज 
23. चौथी पंचवर्षीय योजना किस प्रारंभ की गई थी? – 1 अप्रैल, 1969 को 
24. पहले वित्त आयोग का गठन किस साल किया गया था? – 1951 . में 
25. बैंक दर से क्या आप क्या समझते है? वह दर जिस पर भारतयी रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को उधार देता है। 
26. संविधान के अंतर्गत सार्वजनिक कोष को उगाहने और व्यय करने का अधिकार किस सरकार को है? – केंद्र और राज्य सरकारों को 
27. प्रत्यक्ष कर है? – वह कर, जो जिस व्यक्ति पर लगाया जाता है वही उसका भुगतान करता है, प्रत्यक्ष कर कहलाता है। 
28. इफ्को है? –  भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी संस्था
29. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में  सबसे बडा बैंक? – भारतीय स्टेट बैंक 
30. मंदड़िया कहते हैं? – स्टॉक एक्सचेंज में वह व्यक्ति जो स्टॉक या शेयरों की कीमतें गिरने की आशा में वस्तु को भविष्य में देने का वायदा कर बेचता है। 


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Important General Knowledge