IMG-LOGO
Home बैंकिंग ज्ञान सभी बैंक परीक्षाओं हेतु

बैंकिंग ज्ञान सभी बैंक परीक्षाओं हेतु

by BhartiyaExam - 24-Nov-2017 05:31 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

1. बैंक की क्रियाओं पर सरकार के नियंत्रण को सामाजितक नियंत्रण नीति कब से लागू की गई थी? – 1 फरवरी, 1969 
2. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की सदस्यता ग्रहण करते वक्त राष्ट् अपनी मुद्रा के मूल्य को कैसे निर्धारित करता है स्वर्ण में 
3. एक व्यवस्था, जिसके अंतर्गत देश की मुद्रा का मूल्य किसी मूल्यवान धातु की इकाई में निश्चित कर उसे स्थिर रखने की प्रयास किया जाता है, उसे कहते हैं मुद्रामान 
4. राज्य वित्तीय निगम की स्थापना किस साल मे हुई? – 1951 
5. मांग मुद्रा है? एक दिन या रातभर के लिए उधार ली या दी गई मुद्रा 
6. LIBOR का पूर्ण रूप क्या है? – London Inter Bank offered Rate 
7. यूको बैंक का प्रधान कार्यालय किस शहर मे है? – कोलकाता 
8. भारत में मुद्रास्फीति की गणना किसके आधार पर की होती है? – थोक मूल्य सूचकांक (WPI) 
9. मूल्य योजित कर (VAT) किसी सिफारिश पर लागू किया गया था? – चेलैया समिति 
10. राष्ट्रीय शेयर बाजार पर शुरू किए गए नए म्यूचुअल फंड प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध पहला म्यूचुअल फंड – UTI म्यूचुअल फंड 
13. सहकारी बैंक कृषकों को अल्पकालीन कर्ज देते हैं 
14. भारत में पहला मिश्रित पूंजी बैंक? – बैंक ऑफ हिंदुस्तान 
15. बैंकिंग क्षेत्र किस क्षेत्र के अंतर्गत आता है? सेवा क्षेत्र  
17. पंजाब नेशनल बैंक  का प्रधान कार्यालय कहां था? लाहौर 
18. अवयस्क बालिका का बचत बैंक खाता खोलने को बैंकिंग में क्या कहते हैं रिटेल बैंकिंग 
19. वर्तमान (Cash Reserve Ratio-CRR) – 4% 
20. वर्तमान (Statutory liquidity ratio-SLR) – 22% 
21. वर्तमान रेपो रेट – 8% 
22. वर्तमान रिवर्स रेपोट रेट – 7% 
23. मुद्रा विनिमय का माध्यम से क्या आशय है – देश के समस्त भुगतान मुद्रा द्वारा किए जाते हैं 
24. राजकोषीय नीति के उपकरण क्या क्या हैं – सार्वजनिक ऋण 
25. ग्रेशम का नियम क्या है बुरी मुद्रा अच्छी मुद्रा को प्रचलन से बाहर कर देती है 
26. यदि कोई बैंक अपने ग्राहकों से ज्यादा ब्याज वसूलता है, तब कंपनी की स्थिति कैसी होती है? अच्छी 


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Important General Knowledge