IMG-LOGO
Home भारत के प्रमुख उद्योग,भारत का भूगोल,

भारत के प्रमुख उद्योग,भारत का भूगोल,

by BhartiyaExam - 19-Nov-2017 01:02 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

1. बरौनी तेलशोधक कारखाने की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई है? [ITI]
(A) जर्मनी (B) इंग्लैंड (C) फ्रांस (D) पूर्व सोवियत संघ (Ans : D)

2. भिलाई लौह-इस्पात संयंत्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई है? [MPPSC]
(A) ब्रिटेन (B) जर्मनी (C) रूस (D) सं. रा. अ. (Ans : C)

3. डीजल लोकोमोटिव कारखाना कहाँ स्थित है? [UPSC]
(A) चित्तरंजन (B) पेरम्बूर (C) वाराणसी (D) कपूरथला (Ans : C)

4. देश में आधुनिक तकनीक पर आधारित ऊनी कपड़े का प्रथम कारखाना कानपुर में लाल इमली के नाम से स्थापित किया गया था। इसकी स्थापना कब हुई थी? [RPSC]
(A) 1776 ई. (B) 1894 ई. (C) 1926 ई. (D) 1962 ई. (Ans : B)

5. सीमेण्ट उद्योग की स्थापना के लिए निम्न में से किसकी उपस्थिति अधिक प्रभावी होती है? [GIC]
(A) कोयला तथा जिप्सम (B) कोयला तथा लौह-अयस्क 
(C) चूना-पत्थर तथा जिप्सम (D) चूना-पत्थर तथा मैंगनीज (Ans : A)

6. देश की प्रमुख मोटर निर्माता कम्पनी मारुति उद्योग लिमिटेड कहाँ स्थापित है? [RPSC]
(A) चेन्नई (B) गुड़गाँच (C) कोलकाता (D) पुणे (Ans : B)

7. आधुनिक लौह-इस्पात उद्योग का वास्तविक प्रारम्भ किस स्थान पर स्थापित कराखाने के साथ हुआ? [RRB]
(A) कुल्टी (B) बर्नपुर (C) जमशेदपुर (D) गोपालपुर (Ans : A)

8. देश की प्रमुख जीप निर्माता कम्पनी महिन्द्रा एण्ड महिन्द्र कम्पनी लिमिटेड किस स्थान पर स्थित है? [LIC (ADO)]
(A) जमशेदपुर (B) गुड़गाँव (C) पुणे (D) चेन्नई (Ans : C)

9. भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (SAIL) की स्थापना कब की गई थी? [JPSC]
(A) 1964 ई. (B) 1869 ई. (C) 1974 ई. (D) 1984 ई. (Ans : C)

10. निम्नलिखित में से किस उद्योग में सर्वाधिक संख्या में महिलाएँ कार्यरत है? [Constable]
(A) चाय उद्योग (B) जूट उद्योग (C) वस्त्र उद्योग (D) रबड़ उद्योग (Ans : B)

11. भारत में कागज उद्योग का प्रथम सफल कारखाना सन् 1879 में निम्न में से किस स्थान पर लगाया गया? [GIC]
(A) ट्रंकुवार (B) बालीगंज (C) लखनऊ (D) सीरामपुर (Ans : C)

12. रेलवे डिब्बों का निर्माण कहाँ किया जाता है? [SSC]
(A) जमशेदपुर (B) चित्तरंजन (C) पेरम्बूर (D) वाराणसी (Ans : C)

13. बरौनी निम्न में से किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है? [ITI]
(A) तेलशोधन उद्योग (B) चमड़ा उद्योग (C) लौह-इस्पात उद्योग (D) कागज उद्योग (Ans : A)

14. राउरकेला में लौह-इस्पात संयंत्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई है? [UPPCS]
(A) जर्मनी (B) ब्रिटेन (C) रूस (D) जापान (Ans : A)

15. निम्न में से कौन-सा तेलशोधनशाला खनिज तेल क्षेत्र के समीप ही स्थापित की गई है? [Force]
(A) विशाखापत्तनम (B) नूनमाटी (C) बरौनी (D) मथुरा (Ans : B)

16. निजी क्षेत्र में भारत का प्रथम लौह-इस्पात कारखाना कहाँ पर स्थापित हुआ? [UPPCS]
(A) भिलाई (B) दुर्गापुर (C) जमेशदपुर (D) राउरकेला (Ans : C)

17. भारत में निम्नलिखित उद्योगों में से किस उद्योग में सार्वजनिक क्षेत्र में सबसे अधिक पूँजी निवेश हुआ है? [B.Ed.]
(A) उर्वरक उद्योग (B) लौह-इस्पात उद्योग (C) दवा व रसायन उद्योग (D) रंग-रोगन उद्योग (Ans : B)

18. भिलाई, दुर्गापुर और राउरकेला में लौह-इस्पात संयंत्र की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई? [MPPSC]
(A) प्रथम (B) द्वितीय (C) तृतीय (D) चतुर्थ (Ans : B)

19. जॉर्ज आकलैंड ने सर्वप्रथम भारत में 1855 ई. में किस स्थान पर जूट मिल की स्थापना की थी? [UP Police]
(A) रिसरा में (B) बजबज में (C) टीटागढ़ में (D) शिवपुर में (Ans : A)

20. निम्नलिखित में से किस राज्य में पेट्रो रसायन उद्योग के लिए आदर्श दशायें पायी जाती है? [UPPCS (Pre)]
(A) गुजरात (B) महाराष्ट्र (C) तमिलनाडु (D) उत्तर प्रदेश (Ans : A)

 


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.

Tags

Important General Knowledge