IMG-LOGO
Home भारतीय राजव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा हेतु GK

भारतीय राजव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा हेतु GK

by BhartiyaExam - 24-Nov-2017 02:40 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment


● भारतीय प्रतिभूति व्यापार निगम की स्थापना कौन से सन मे की गई— 
   1994

● भारत की पहली डिपॉजिटरी नेशनल सिक्यूरिटीज डिपॉजिटरी लि. (NSDL) की स्थापना कौन से सन मे कब की गई— 
   8 नवंबर, 1996 

● देश की दूसरी डिपॉजिटरी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लि. (CDSL) की स्थापना कब की गई— 
   फरवरी, 1998 

● बांबे स्टॉक एक्सचेंज का पहला नाम—
  द नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन 

● बांबे स्टॉक एक्सचेंज ने सूचकांक यानि सेंसेक्स किल साल शुरू किया— 
  1986-87 

● भारत मे स्थित बांबे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक कितने शेयरों के मूल्यों पर आधारित है— 
   30 

● सेबी को संवैधानिक संस्था का दर्जा किस साम मे प्रदान किया गया—
   1992 

● भारतीय मुद्रा रुपए के प्रतीक चिन्ह का अनुमोदन सरकार ने कब किस साल मे किया— 
  15 जुलाई, 2010 

● डाक सामग्री, डाक टिकट, ज्यूडीशियल एवं नॉन-ज्यूडीशियल, स्टांप, भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय स्टेट बैंके के चेक, बॉण्ड,      NSC, किसान विकास पत्र, पोस्टल आर्डर, पासपोर्ट, सुरक्षा दस्तावेज और प्रोमिसरी नोट किस स्थान छापे जाते हैं—
  इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस 

● इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस किस शहर मे स्थित है— 
   नासिक रोड (महाराष्ट्र)

● 5, 10, 50, 100, 500 तथा 1,000 रूपए के बैंक नोट किस शहर मे छापे जाते हैं— 
   करेंसी नोट प्रेस नासिक रोड 

● सिक्यूरिटी पेपर मिल किस शहर मे स्थित है— 
   होशंगाबाद (मध्य प्रदेश) 

● सरकारी टकसालें किन शहरों में हैं— 
   मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद तथा नोएडा 


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *