IMG-LOGO
Home भूगोल प्रश्न सभी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण, 26 to 50

भूगोल प्रश्न सभी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण, 26 to 50

by BhartiyaExam - 19-Nov-2017 12:57 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

26. विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप है ?
उत्तर : अरब प्रायद्वीप ( क्षेत्रफल 32,50,000
वग किमी )

27. सिनकोना वृक्ष से मलेरिया की  जो दवा बनाया जाती है वह  है ?
उत्तर : कुनैन

28. भारत की सबसे बड़ी नहर परियोजना है?
उत्तर : इनि्दरा गाँधी नहर ( राजस्थान नहर )
परियोजना

29. भाखड़ा-नांगल परियोजना में मानव निर्मित झील को किस नाम से पहचाना जाना जाता है ?
उत्तर : गोविन्द सागर के नाम से

30. किस ग्रह को ' लाल तारा ' कहा जाता है ?
उत्तर : मंगल को

31. उत्तरी अमेरिका में स्थित ' माउण्ट मैकिन्ले ' किस पहाड़ी पर है ?
उत्तर : रॅाकीज की

32. नीदरलैंड में समुद्र से लिये गये भू-भाग को किस पहचाना जाना जाता है ?
उत्तर : पोल्डर के नाम से

33. ' लन्दन ' कौन सी नदी के तट पर है ?
उत्तर : टेम्स नदी के तट पर

34. भारत की सबसे गहरी खान है ?
उत्तर : कोलार की खान

35. कौन से देश के घास के मैदान को ' पम्पास ' कहा जाता हैं ?
उत्तर : अजेॅन्टीना के

36. देश में मौसम मानचित्र बनाने का प्रमुख कार्यालय कौन से शहर
में स्थित है ?
उत्तर : पुणे में

37. ' मचकुण्ड जलविद्युत परियोजना ' कौन कौन से राज्यों का संयुक्त
उपक्रम है ?
उत्तर : ओडिशा व आंध्र प्रदेश का
38. उत्तर प्रदेश हिमालय का सबसे ऊँचा शिखर है ?

उत्तर : नंदा देवी

39. भारत का सबसे अधिक नगरीकृत राज्य है ?
उत्तर : गोवा
 
40. वृहत ज्वार किस  समय मे आता है।
उत्तर : पृथ्वी, चन्द्रमा और सूर्य एक
सीधी में होते हैं

41. दक्षिणी अमेरिका का कौन-से देश का क्षेत्रफल सबसे बड़ा है ?
उत्तर : ब्राजील

42. मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य की परिक्रमा करने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को क्या कहा जाता हैं ?
उत्तर : क्षुद्रग्रह

43. ' अलमत्ती बाँध ' किस नदी पर बना है ?
उत्तर : कृष्णा नदी पर


44. जवाहर सागर, राणाप्रताप सागर, और गाँधी सागर जलाशयों का निर्माण कौन सी नदी पर है ?
उत्तर : चम्बल नदी पर

45. ' जोजिला दरा किन दो जगहे के जोडता है
उत्तर : लेह और श्रीनगर को

46. एसि्कमो लोग टुण्ड्रा क्षेत्र में बफॅ की सहायता से अध्दॅ गोलाकार आवास बनाते है उनको क्या कहलाते है ?
उत्तर : इग्लू

47. नदियों के ज्वारनदमुख में कीचड़ वाले किनारों पर  हल्की-हल्की जैतून रंग की वनस्पति और श्वसन मूल वाले ज्वारीय वन क्या कहलाती है ?
उत्तर : गरान

48. ' थुम्बे कूप 'पाये जाते हैं ?
उत्तर : अवसादी शैल में

49. हूवर बाँध किस नदी पर बना है ?
उत्तर : कोलोरेडो

50. ' वैस्ट बैंक ' क्षेत्र कौन सी नदी के पश्चिम में स्थित है ?
उत्तर : जॅाडन

 


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.

Important General Knowledge