IMG-LOGO
Home रेल बजट 2015 की खास बातें

रेल बजट 2015 की खास बातें

by BhartiyaExam - 10-Nov-2017 01:58 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 26 फरवरी, 2015 को संसद में 2015-16 के लिए पहला रेल बजट पेश किया। इसमें उन्होंने यात्रियों पर कोई बोझ नहीं बढ़ाया और न ही किराए में काई बढ़ोतरी की, लेकिन नई ट्रेनों की भी घोषणा नहीं की। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट में यात्री सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया।

रेल बजट 2015-16 की खास घोषणाएं इस प्रकार है।
– रेल बजट में यात्री किराये में कोई बढ़ोत्तरी नही हुई।
– वित्त वर्ष 2016 में रेलवे की क्षमता बढ़ाने के लिए 96,182 करोड़ रुपये खर्च होगे।
– ट्रेनों और प्लेटफॉर्म की सफाई के लिए अलग से स्वच्छता विभाग बनाने की योजना बनाई गई।
– 650 रेलवे स्टेशनों पर 17 हजार नए टायलेट बनाए जाने कि घोषना।
– यात्रियों की शिकायतों के लिए नया हेल्पलाइन नंबर 138 और सुरक्षा के लिए नंबर 182 जारी करने की घोषना।
– 108 गाडि़यों में ई-कैटरिंग सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया।
– महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की घोषना।
– अशक्त लोगों के लिए व्हील चेयर भी ऑनलाइन बुक कराने की सुविधा देने का प्रस्ताव रखा गया।

 


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.

Important General Knowledge