IMG-LOGO
Home Computer knowledge

Computer knowledge

by BhartiyaExam - 24-Nov-2017 09:23 AM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

1. भारत में निर्मित परम कंप्यूटर किस प्रकार का है? – सुपर कंप्यूटर
2. माइक्रोप्रोसेसर कंप्यूटर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है? – चतुर्थ
3. की बोर्ड में ‘फक्शन -की’ की संख्या है? – 12
5. कौन सा प्रिंटर स्ट्रोक से अक्षर प्रिंट करता है? – डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
6. इंटरनल स्टोरेज है? –प्राइमरी
7. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग होता है? – फ्लैश
8. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में बाटने की प्रक्रिया को क्या कहते है? – फार्मेटिंग
9. रैम वोलाटाइल मेमोरी क्यो है  – डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत होती है
10. जो निर्माण के समय कंप्यूटर के रीड ओनली मेमोरी में प्रोग्रामों का सेट प्री-इन्स्टाल होता है –फर्मवेयर
11. जिस भाषा को कंप्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है, वह क्या  कहलाती है – मशीनी भाषा
12. स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट क्या है – टेरा बाइट
13. आठ लगातार बिटों की सीरीज को कहते है? – बाइट
14. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर मे क्या प्रयोग होता था – वैक्यूम ट्यूब
15. कंप्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर  मुख्यतया क्या नष्ट करता हैं – प्रोग्रामों को
16. गूगल क्या है? – सर्च इंजन
17. आधुनिक डिजिटल कंप्यूटरों में जिस पद्धति का उपयोग किया जाता है वह है? – द्वि-आधारी अंक पद्धति
18. अरनेट है? – एक कंप्यूटर नेटवर्क
19. नई स्लाइड का शॉर्टकट क्या है? – Ctrl+N
20. परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह क्या कहलाता हैं – डाटाबेस
21. xls एक्सटेंशन का प्रयोग किस तरह की फाइलों के लिए होता है? – एक्सेल
22. ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन कहा होते हैं – स्टैंडर्ड टूल बार पर
23. स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं, वह हैं – सेल
24. वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन – DOC
25. टास्कबार कहा होता है – स्क्रीन के बॉटम पर
26. कंप्यूटर के स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक हैं – कर्सर
28. URL है? – वर्ल्ड वाइड वेब पर डाक्युमेंट या पेज का एड्रेस
29. फाइलों को ट्रांसफर करने और संदेशों का आदान-प्रदान करने के लिए किस यूटिलिट का प्रयोग करते है – ई-मेल
30. शिक्षा संस्थान डोमेन नाम में किसका प्रयोग करता है? – .edu

32. एफ. शब्द का मतलब है.पी .टी – फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
33. भारत में इंटरनेट की शुरुआत – 15अगस्त, 1995
34. भारत में सबसे पहले किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई – सिक्किम
35. MICR में C का पूरा नाम? – कैरेक्टर
36. OCR का पूर्ण रूप – Optical Character Recognition
37. एक मेगाबाइट मे कितने किलोबाइट बनता है? – 1024
38. बाइनरी सिस्टम का आधार है – 2
39. ASCII में कितने कैरेक्टर निर्मित किए जा सकते हैं – 256
40. वर्चुअल मेमोरी क्या है? – हार्ड डिस्क की मेमोरी जिसे CPU एक्सटेंडेड रैम की तरह प्रयोग करता है


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *