IMG-LOGO
Home RRB GENERAL KNOWLEDGE part 1

RRB GENERAL KNOWLEDGE part 1

by BhartiyaExam - 24-Nov-2017 05:59 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

क्या कारण है कि महाराजा एक्सप्रेस में सफर करने वाले को जरा भी झटके नही लगते?
क्योंकि इस रेलगाड़ी में ‘स्टेट ऑफ द आर्ट सस्पेंशन प्रणाली’ होती है।

महाराजा एक्सप्रेस कितनी तरह की यात्राएँ कराती है?
चार प्रकार की – (1) द प्रिंसली इण्डिया टूर में मुम्बई, वडोडरा, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, रणथम्भौर, आगरा तथा दिल्ली की, (2) द क्लासिकल इण्डिया टूर में दिल्ली, आगरा, ग्वालियर, खजुराहो, बांधवगढ़, वाराणसी, गया और कोलकाता की, (3) द रॉयल इण्डिया टूर में दिल्ली, आगरा, रणथम्भौर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, वडोडरा और मुम्बई की तथा (4) द सेलेस्टियल टूर में कोलकाता, गया, वाराणसी, बांधवगढ़, खजुराहो, आगरा, ग्वालियर आदि की

भारत की जो ट्रेन विश्व की दस लोकप्रिय लग्जरी ट्रेन में शुमार होने वाली पहली ट्रेन है? वह है
महाराजा एक्सप्रेस

भारतीय रेलवे ने गरीब रथ क्यो क्यो चलाई है?
गरीब लोगों को शाही यात्रा का आनन्द प्रदान करना

 

पहली गरीब रथ एक्सप्रेस कब और कहाँ तक चली?
4 अक्टूबर 2006 को, सहरसा से अमृतसर तक

भारतीय रेल ने पहली जनशताब्दी एक्सप्रेस कब और कहाँ के लिए चलाई?
16 अप्रैल 2002 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुम्बई से मडगाँव के तक

भारतीय रेलवे का सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस चलाने का उद्देश्य है?
भारत के राज्यों की राजधानियों का देश की राजधानी के साथ द्रुत गति से सम्पर्क करवाना

सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस के स्टापेज हैं?
सम्बन्धित राज्य में, असम्बन्धित राज्यों में यह एक्प्रेस नॉन स्टॉप होती है।

भारतीय रेलवे द्वारा पहली सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस कब और कहाँ से तक चलाई गई?
8 फरवरी 2004 को बेंगलोर से दिल्ली तक

भारतीय रेलवे द्वारा पहली बार दूरन्तो एक्सप्रेस कब और कहाँ तक चलाई गई?
18 सितम्बर 2009 को सियालदह से नई दिल्ली तक

भारतीय रेलवे ने पहली बार वातानुकूलित इकॉनॉमी श्रेणी के कोच की सुविधा प्रदान की गई?
दूरन्तो एक्सप्रेस में

भारतीय रेलवे द्वारा पहली युवा एक्सप्रेस कब और कहाँ तक चलाई गई?
30 दिसम्बर 2009 को हावड़ा से नई दिल्ली तक

भारतीय रेलवे ने युवा एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में बेरोजगार युवाओं के लिए कितने प्रतिशत स्थान आरक्षित कर रखे हैं?
60 प्रतिशत

भारत की सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित रेलगाड़ी है?
राजधानी एकस्प्रेस

राजधानी एक्प्रेस किन किन  स्थानों को जोड़ती है?
राज्य की राजधानियों तथा नगरों को देश की राजधानी से।

राजधानी एक्सप्रेस की विशेषताएँ हैं?
राजधानी एक्सप्रेस पूर्णतः वातानुकूलित, तीव्रतम गति से चलने वाली तथा विभिन्न प्रकार की सुविधाओं से युक्त रेलगाड़ी है।

राजधानी एक्सप्रेस की गति होती है?
120 से 130 कि.मी. प्रति घण्टा

सबसे पहली राजधानी एक्सप्रेस कब और कहाँ तक चलाई गई थी?
01 मार्च, 1969 को नई दिल्ली से हावड़ा के बीच

भारतीय रेल की बड़ी लाइन की सबसे पहली सुपरफास्ट ट्रेन है?
राजधानी एक्सप्रेस

राजधानी एक्सप्रेस के बाद भारतीय रेल की दूसरी सबसे  ज्यादा महत्वपूर्ण रेलगाड़ी है?
शताब्दी एक्सप्रेस

पहली शताब्दी एक्सप्रेस रेल कब और कहाँ से तक चलाई गई?
10 जुलाई, 1988 को नई दिल्ली से झाँसी तक

नई दिल्ली से झाँसी तक चली पहली शताब्दी एक्सप्रेस का विस्तार किस साल  और कहाँ तक किया गया?
19 फरवरी, 1989 को भोपाल तक

भारतीय रेल की सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी का नाम है?
शताब्दी एक्सप्रेस

 

शताब्दी एक्सप्रेस की बोगियों में क्लास होता है?
केवल कुर्सीयान

शताब्दी एक्सप्रेस का नाम शताब्दी एक्सप्रेस क्यों पडा?
क्योंकि इसे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जन्म शताब्दी के अवसर पर आरम्भ किया गया था।

रेल संग्रहालय किस शहर मे स्थित है?
दिल्ली के चाणक्यपुरी में

रेल संग्रहालय का निर्माण किस साल मे हुआ?
1957 में

रेल संग्रहालय का निर्माण किसने किया?
ब्रिटिश वास्तुकार एम.जी. सेटो ने

महाराजा एक्सप्रेस किसके सहयोग से चलती है?
भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम तथा रॉयल इण्डियन रेल टूर लिमिटेड के 50 : 50 के जॉयंट वेन्चर एवं कोक्स एण्ड किंग्स इण्डिया लिमिटेड के सहयोग से

महाराजा एक्सप्रेस रेलगाड़ी में कोचो  की संख्या हैं?
23

महाराजा एक्सप्रेस में डीलक्स कैरेज की संख्या हैं?
5

महाराजा एक्सप्रेस में जूनियर कैरेज की संख्या हैं?
6

महाराजा एक्सप्रेस में प्रेसीडेंसियल सूट की संख्या हैं?
1

महाराजा एक्सप्रेस में  डायनिंग रेस्टोरेंट की संख्या हैं?
5

महाराजा एक्सप्रेस में उपरोक्त के अतिरिक्त और कौन कौन सी सुविधाएँ उपलब्ध हैं?
एक बार, गेम टेबल, आरामदायक क्लब इत्यादि

रेल संग्रहालय में जिन वस्तुओं का संग्रह है वह है?
भारत की पहली रेल का मॉडल, अनेक प्रकार के रेल इंजिन, शाही सैलून, क्रेन, वैगन, बेंच, पैलेस ऑन व्हील्स, भारत का पहला लोकोमोटिव्ह इंजिन आदि

रेल संग्रहालय  कितनी जगह मे फैला हुआ है?
11 एकड़ से भी अधिक 

रेल संग्रहालय की गैलरी में दर्शनीय संग्रह हैं?
भारतीय रेल के दुर्लभ रेकॉर्ड्स, अनेक प्रकार के मॉडल, रेलों में इस्तेमाल होने वाली दुर्लभ क्रॉकरी आदि

रेल संग्रहालय में हर महिने लगभग कितने पर्यटक आते हैं?
25000

रेल संग्रहालय के प्रमुख रेल मॉडल हैं?
फेयरी क्वीन, मोनो रेल, सैलून टॉय ट्रेन आदि के मॉडल

फेयरी क्वीन से आप क्या समझते है?
1855 में इंग्लैण्ड में बना विश्व का सबसे प्राचीन भाफ इंजन, जो कि आज भी चालू अवस्था में है तथा इसे हर साल नवम्बर से फरवरी तक दिल्ली से अलवर तक चलाया जाता है।

मोनो रेल को किस कम्पनी दवारा बनाया गया था?
बर्लिन और जर्मनी के ओरिस्टेन और कोप्पल कम्पनियों ने। मोनो रेल पटियाला के महाराजा के घूमने के लिए था। रेल संग्रहालय आज भी बुकिंग करके इसमें सवारी का अवसर देती है।

शाही सैलून को किस साल मे बनाया गया था?
1899 में, यह कोच ब्रॉड गेज और मीटर गेज दोनों पर दौड़ सकती है।

शाही सैलून में कौन सवारी करने वाले कौन थे?
महाराजा ऑफ मैसूर, महाराजा गायकवाड़ ऑफ बड़ौदा, प्रिंस ऑ वेल्स आदि

भारत में कितनी पर्वतीय रेलवे को टॉय ट्रेन भी कहते हैं?
पाँच – दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, नीलगिरि पर्वतीय रेलवे, कांगड़ा घाटी रेलवे, कालका-शिमला रेलवे और नेराल-माथेरान रेलवे

भारत रेल के द्वारा पर्वतीय रेलवे चलाने का का  उद्देश्य?
पर्यटन को बढ़ावा देना

 

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे गेज है?
नैरो गेज

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे कितनी दूरी तय करती है?
86 कि.मी.

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे में कैसे रेल इंजिन का प्रयोग होता है?
भाप इंजिन का

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे किस स्थान से शुरू होती है?
न्यू जलपाईगुड़ी से

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे में सबसे ऊँचाई वाला स्टेशन, जो भारत का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन कौन सा है?
घूम (Ghum)

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे यूनेस्को से विश्व की सांस्कृतिक धरोहर सूची में किस साल मे शामिल हुई?
1999 मै

नीलगिरि पर्वतीय रेलवे जिस प्रणाली पर चलती है वह है?
रैक एवं पिनियन प्रणाली पर, जो कि एशिया की एकमात्र रैक एवं पिनियन प्रणाली है

नीलगिरि पर्वतीय रेलवे किस साल मे प्रारम्भ हुआ?
1899 में

नीलगिरि पर्वतीय रेलवे का गेज कैसा है?
मीटर गेज

नीलगिरि पर्वतीय रेलवे कहाँ तक चलती है?
मेट्टूपालयम से उधगमण्डलम् (ऊटी) तक

नीलगिरि पर्वतीय रेलवे की लंबाई?
46 कि.मी.

नीलगिरि पर्वतीय रेलवे यूनेस्को से विश्व की सांस्कृतिक धरोहर सूची में किस साल मे  शामिल की गई?
2005 में

 


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Important General Knowledge