IMG-LOGO
Home वर्ष 2016 की 12 महत्‍वपूर्ण घटनाएं

वर्ष 2016 की 12 महत्‍वपूर्ण घटनाएं

by BhartiyaExam - 19-Nov-2017 02:19 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

● 20 जनवरी 2016 को इसरो दवारा आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से भारत के पांचवें नेवीगेशन उपग्रह इन्डियन रिजनल नेविगेशन सेटेलाईट सिस्टम 1ई का सफल प्रक्षेपण हुआ


● 15 फरवरी 2016 को भारत ने मंगलवार को चांदीपुर परीक्षण केंद्र से पृथ्वी 2 मिसाइल का प्रक्षेपण किया। यह प्रक्षेपण सेना के प्रायोगिक परीक्षण के तहत किया गया पृथ्वी 2 देश में बनाई गई मिसाइल है


● 26 मार्च 2016 को नासा ने शनि ग्रह के सबसे बड़े चांद टाइटन की सबसे ऊंची चोटी 3,337 मीटर को खोजा है


● 3 अप्रेल 2016 को सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द किंग अब्दुल्लाजीज साश’ से सम्मानित किया था।


● भारत और रूस के सहयोग से बनी मिसाइल ब्रह्मोस का 27 मई 2016 को पोखरण फायरिंग रेंज से सफल परीक्षण हुआ।


● इजराइल की मदद से तैयार हुई जमीन से हवा में मार करने वाली भारत की बैलेस्टिक मिसाइल का 30 जून 2016 को चाँदीपुर मे सफल परीक्षण किया गया।


● 2016 राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्‍मीदवार हिलेरी क्विटंन को पहली म‍हिला उम्‍मीदवार बनीं थी


● भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) दवारा 28 अगस्‍त 2016 को स्‍क्रैमजेट इंजन का श्री हरिकोटा सतीश धवन स्पेस सेंटर (Satish Dhawan Space Centre) से सफल परीक्षण किया गया।


● भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) दवारा 26 सितंम्‍बर 2016 को श्री हरिकोटा सतीश धवन स्पेस सेंटर (Satish Dhawan Space Centre) से आठ उपग्रहों का सफल परीक्षण किया गय़ा।


● विश्‍व का सबसे पुराना विमानवाहक पोत INS Virat  23 अक्‍टूबर 2016 को कोच्‍ची में सेवानिवृति हुआ।


● रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प 9 नवम्बर 2016 को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के इलेकसन में जीत गए।


● टाइम मैगज़ीन ने 7 दिसंबर 2016 को टाइम पर्सन ऑफ ईयर  के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) को चयनित किया

 


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.

Important General Knowledge