IMG-LOGO
Home Railway General Knowledge Questions Answers

Railway General Knowledge Questions Answers

by BhartiyaExam - 10-Nov-2017 02:04 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

Q 1.विश्व की सबसे लम्बी रेलमार्ग ट्रांस साइबेरियन रेलवे का रुट है?
Ans मास्को से ब्लाडिवोस्तोक तक

Q 2 .संसार की सबसे लम्बी रेलवे टनल किस देश मे है?
Ans जापान की टापीसाकी रेलवे सुरंग जो कि 53.85 कि.मी. लम्बी है

Q 3.संसार की दूसरी सबसे लम्बी रेलवे टनल किस देश मे है?
Ans मास्को में, सन् 1979 में बनी यह रेलवे सुरंग 30.7 कि.मी. लम्बी है

Q 4. संसार का सबसे बड़ा रेलवे पुल किस देश मे है?
Ans अमेरिका के लुसियाना में हयुई लांग पुल जो कि सन् 1935 में बनी और जिसकी लम्बाई 7 कि.मी है

Q 5संसार की सबसे पुरानी मेट्रो रेलवे कहाँ और कौन सी है?
Ans लन्दन में, 409 कि.मी. लम्बी 273 स्टेशनों वाली 10 जनवरी 1863 को आरम्भ हुई यह मेट्रो रेल विश्व की सबसे बड़ी मेट्रो रेल भी है

Q 6 संसार का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कहा और कौन सा है?
Ans मैनचेस्टर का लिवरपूल रोड स्टेशन जिसका निर्माण 15 सितम्बर 1830 में हुआ था

Q 7 संसार का सबसे पहला विद्युत रेलमार्ग किस देश मे है?
Ans जर्मनी के बर्लिन में, इसका आरम्भ 31 मई 1879 को हुआ था

Q 8 संसार का सबसे ज्यादा यात्री क्षमता वाला स्टेशन कहाँ स्थित है?
Ans चीन के बीजिंग में जिसकी यात्री क्षमता 14 हजार से भी अधिक लोगों की है

Q 9 विश्व की सबसे अधिक ऊँचाई पर स्थित रेलवे लाइन कहा और कौन सी है?
Ans पेरू स्टेट रेलवे में लासीमा की मोरोकोहा शाखा लाइन जो कि 15806 फुट की ऊँचाई पर है

Q 10 संसार का सबसे पहला भाप इंजन का नाम है?
Ans लन्दन में चलाया गया ‘इनविक्टा’ नामक भाप इंजन जिसे कि 3 मई 1830 को चलाया गया था

Q 11 अन्तर्राष्ट्रीय रेल संघ का मुख्यालय किस देश मे है?
Ans पेरिस में

Q 12 अन्तर्राष्ट्रीय रेल संघ का मुख्यालय की स्थापना किस साल हुई थी?
Ans सन् 1922 में

Q 13 भारत अन्तर्राष्ट्रीय रेल संघ का सदस्य किस साल मे बना?
Ans सन् 1957 में

Q 14 विश्वविख्यात लक्जरी ट्रेन ‘ब्ल्यू ट्रेन’ का शुरुआत किस साल मे हुई थी?
Ans सन् 1939 में, यह लक्जरी ट्रेन प्रिटोरिया और केपटाउन के बीच चलती है

Q 15 संसार की पहली मोनोरेल कौन सी और कहा चलाई गई थी?
Ans एल्वेग, जिसे कि जापान में सन् 1964 में चलाया गया था

Q 16 संसार के सबसे भारी भाप इंजन का नाम था?
Ans अमेरिका का बिग ब्वाय नामक भाप इंजन

Q 17 संसार का सबसे अधिक प्लेटफॉर्म वाला रेलवे स्टेशन कहा है?
Ans न्यूयार्क का ग्रांड सेन्ट्रल टर्मिनल जिसमें 44 प्लेटफॉर्म और 41 ट्रैक हैं

Q 18 संसार का सबसे बड़ा रेलवे तंत्र वाला देश?
Ans संयुक्त राज्य अमेरिका

Q 19 सन् 1804 में भाप लोकोमोटिव के डिजाइन की रचना किसने की थी?
Ans रिचर्ड ट्रेविथिक (Richard Trevithick) ने

Q 20 रेलवे ट्रैक्शन के लिए भाप लोकोमोटिव इंजन का विकास किसने किया?
Ans जॉर्ज स्टीफेन्सन ने, सन् 1814 में

Q 21संसार की पहली रेलगाड़ी परीक्षण के लिए कब चलाई गई?
Ans संसार की पहली रेलगाड़ी परीक्षण के रूप में 27 सितम्बर 1825 को डार्लिंगटन से स्टॉकटोन तक चलाई गई थी, जिसमें 38 डिब्बों में 600 यात्रियों ने सवारी की थी। उस रेलगाड़ी ने 37 मील की यात्रा 14 मील प्रति घण्टे की रफ्तार से तय किया था।

Q 22 संसार की पहली डबल डेकर रेल किस देश मे चली?
Ans लन्दन में, सन् 1949 में

Q 23 जर्मनी में पहली रेलगाड़ी कब और कहाँ के लिए चली थी?
Ans सन् 1835 में, न्यूरेनबर्ग से फर्थ तक

Q 24 कॉमनवेल्थ से संचालित सबसे लम्बी सीधी रेलवे लाइन कहा है?
Ans ट्रांस ऑस्ट्रेलियन रेलवे

 


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.

Important General Knowledge