IMG-LOGO
Home करेंट अफेयर्स फरवरी 2017 समसामयिकी (Current Affair-February 2017 in Hindi)

करेंट अफेयर्स फरवरी 2017 समसामयिकी (Current Affair-February 2017 in Hindi)

by BhartiyaExam - 05-Nov-2017 12:04 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

1. टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया? – दुष्यंत चौटाला
2. बजट 2017-18 में रक्षा क्षेत्र के लिए कितने लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया? – 2.74 लाख करोड़ रुपए
3. हाल ही में उत्तर भारत में आये 5.8 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र कहां था? – रुद्रप्रयाग 
4. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अटॉर्नी जनरल को बर्खास्त कर दिया? उसका क्या नाम है? – सैली येट्स
5. आम बजट 2017-18 में खेल मंत्रालय को कितने करोड़ रुपये मिले? – 350 करोड़ रुपये
6. किस देश में हाल ही में ऐतिहासिक सूचना का अधिकार कानून लागू किया गया है? – श्रीलंका
7. भारत ने एशियाई जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता? – स्वर्ण पदक
8. केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली वर्ष 2017 में रेल बजट को अलग से पेश की जाने वाली कितने वर्ष से चल रही परंपरा को खत्म किया? – 92 वर्ष
9. सेंट पीटर्सबर्ग अंतराष्ट्रीय आर्थिक फोरम में किस देश को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है? – भारत
10. वित्त मंत्री द्वारा कितने लाख से अधिक कैश ट्रांज़ेकशन पर रोक लगाई जाएगी? – तीन लाख से अधिक
11. सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को एक वर्ष की अवधि में सभी मोबाइल नंबरों को किस प्रपत्र से जोड़ने के आदेश दिए? – आधार कार्ड
12. हाल ही में किस नोबल पुरस्कार विजेता के घर से उनका नोबल पुरस्कार चोरी होने की घटना चर्चा में रही? – कैलाश सत्यार्थी
13. किस देश ने मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल का परिक्षण किया, जिसने लगभग 1000 किमी की दूरी तय की? – र्इरान
14. सीमा सड़क संगठन के नया महानिदेशक किसको नियुक्त किया गया? – लेफ्टिनेंट जनरल संजीव कुमार श्रीवास्तव
15. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के करीबी सहयोगी और आजाद हिंद फौज के 'कर्नल' का क्या नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया? – निजामुद्दीन
16. किस अधिकारी ने हाल ही में बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर पद से इस्तीफ़ा दे दिया? – निशांत अरोड़ा
17. सुप्रीम कोर्ट द्वारा किसे बीसीसीआई के संचालन के लिए प्रशासक समिति का अध्यक्ष बनाया गया? – विनोद राय
18. हाल ही में दुर्लभ ओपल पत्थर (दूधिया पत्थर) कहाँ पर पाया गया है? – ऑस्ट्रेलिया
19. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा कितने मूल्य वर्ग के नए नोट को जारी किये जाने के संबंध में अधिसूचना जारी की गयी? – 100
20. किस महिला खिलाड़ी ने फाइनल मैच में जॉर्जिया मरिसका को हराकर सैय्यद मोदी इंटरनेशनल ग्रांड प्री गोल्ड जीता? – पीवी सिंधु
21. वेस्टइंडीज के क्रिकेटर आंद्रे रसेल पर कितने साल का बैन लगा गया? – एक साल
22. किस देश ने अफ्रीकन नेशंस फुटबॉल कप 2017 का खिताब जीता है? – कैमरून
23. मोहन कुमार मंगलम फुटबॉल प्रतियोगिता किस शहर में आयोजित की जा रही है? – उदयपुर
24 केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के किस चर्चित पूर्व निदेशक का 3 फरवरी 2017 को निधन हो गया? – जोगिंदर सिंह
25. केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत आम बजट 2017-18 में रेलवे को कितने करोड़ रुपए की वार्षि‍क योजना का लक्ष्यक रखा गया? – 1, 31,000 करोड़ रुपए


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.

Important General Knowledge