IMG-LOGO
Home General Knowledge,भारतीय संविधान

General Knowledge,भारतीय संविधान

by BhartiyaExam - 01-Dec-2017 01:12 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

● भारतीय संविधान संसदीय प्रणाली जिस देश के संविधान से ली गई है वह है
— इंग्लैंड

● भारतीय संविधान का जो लक्षण आयरिश संविधान से अनुप्रेरित है वह है
— नीति-निर्देशक तत्व


● भारतीय संविधान का सबसे बड़ा एकाकी स्त्रोत  है
— गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935

● भारतीय संविधान की संघीय व्यवस्था जिस देश की संघीय व्यवस्था से समानता रखती है वह है
— कनाडा

● संविधान में समवर्ती सूची की प्रेरणा जहा से ली गई है वह है
— ऑस्ट्रेलिया

● भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को जिस देश से लिया गया है वह है
— रुस के संविधान से

● राज्य में कलेक्टर का पद औपनिवेशिक शासन ने जिस देश से उधार लिया था वह है
— इंग्लैंड

● ‘कानून के समक्ष समान संरक्षण’ वाक्य लिया गया है
— संयुक्त राज्य अमेरिका से

● सर्वोच्च न्यायालय की व्यवस्था भारतीय संविधान ने जिस देश के संविधान से ली है वह है
— संयुक्त राज्य अमेरिका

● भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया जिस देश के संविधान से प्रभावित है वह है
— दक्षिण अफ्रीका

● ‘विधि के समक्ष समता’ ली गई है
— इंग्लैंड से


● भारत के राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियाँ जिस देश से ली गई हैं वह है
— जर्मनी के वीमार संविधान से

● भारत के सविधान में मूल अधिकार जिस देश के संविधान से प्रेरित है वह है
— संयुक्त के वीमर संविधान से

● संविधान में ‘कानून द्वारा स्थापित’ शब्दावली जिस देश के संविधान से ली गई है वह है
— संयुक्त राज्य अमेरिका

● प्रस्तावना की भाषा जिस देश से ली गई है वह है
— ऑस्ट्रेलिया


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.