IMG-LOGO
Home forest guard general question answer

forest guard general question answer

by BhartiyaExam - 08-Jan-2020 01:11 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

  1. वायुमण्डलीय डाब मापने का पैमाना है-
    उत्तर – बैरोमीटर
  2. अमीबा में कुल कितने शैल (कोशिका) होते है?
    उत्तर – एक
  3. नागालैंड भारत का विधिवत राज्य कब बना?
    उत्तर – 1963 ई.
  4. उत्तर पूर्व सीमान्त रेलवे में सबसे बड़ा रेलवे स्टेसन है-
    उत्तर – मालीगांव
  5. मुख्यमन्त्री की नियुक्ति कौन करता है?
    उत्तर – राज्यपाल
  6. रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है?
    उत्तर – फ्रीआन
  7. इलेक्ट्रान के खोज कर्त्ता हैं-
    उत्तर – जे. जे. थॉमसन
  8. असमिया भाषा में मुद्रित प्रथम पुस्तक के लेखक कौन थे?
    उत्तर – आत्माराम शर्मा
  9. रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीय गान के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा?
    उत्तर – बांग्ला देश
  10. हीटर के तार किस चीज के बने होते है?
    उत्तर – नाइक्रोम
  11. लोहे पर जंग लगने से उसका भार –
    उत्तर – बढ़ता है
  12. विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप ‘माजुली’ असम के किस जिले में स्थित है
    उत्तर – पाताल पूरी
  13. ध्वनि कि चाल अधिकतम किसमें होती है?
    उत्तर – स्टील में
  14. किसे ‘ भविष्य की धातु कहा जाता है.
    उत्तर – टाइटेनियम
  15. कौन सा तत्व स्वतन्त्र अवश्था में पाया जाता है?
    उत्तर – सल्फर


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.