IMG-LOGO
Home Indian economy General Knowledge

Indian economy General Knowledge

by BhartiyaExam - 24-Nov-2017 03:03 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

● छठी पंचवर्षीय योजना कब समाप्त कर दी गई— 1980 
● जनता पार्टी सरकार द्वारा पेश छठी योजना को किस सरकार ने समय से पहले ही समाप्त कर दिया— कांग्रेस सरकार 
● कांग्रेस सरकार द्वारा लागू छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित की गई— 1980-85 
● छठी पंचवर्षीय योजना में किस पर विशेष बल दिया गया— गरीबी निवारण तथा रोगजार सृजन 
● किस पंचवर्षीय योजना के दौरान रोजगार मापने के लिए ‘मानक व्यक्ति वर्ष’ (Standard Person Year) को अपनाया गया— छठी 
● ग्रामीण बेरोजगारी उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम IRDP, NREP, TRYSEM, DWACRA, RLEGP किस योजना में लागू किए गए— छठी 
● किस योजना के दौरान ‘गरीबी रेखा’ को ग्रामीण क्षेत्र में प्रति व्यक्ति 2,400 कैलौरी तथा शहरी क्षेत्र में 2,100 कैलोरी के रूप में परिभाषित किया गया—छठी 
● कौन-सी योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी— छठी 
● किस योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी—छठी 
● किस योजना को Perspective Planning कहा जाता है— छठी 
● सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी— 1986-91 
● सातवीं योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या था— आधुनिकीकरण 
● कौन-सी योजना उदारीकृत अर्थव्यवस्था के रूप में वर्णित ‘जॉन डब्ल्यू. मुलर’ मॉडल पर आधारित थी— आठवीं 
● आठवीं पंचवर्षीय योजना का कला क्या था— 1992-97 
● आठवीं पंचवर्षीय योजना पहले कब से लागू होनी थी— 1990 
● देश में योजनाविहीन वर्ष कौन से रहे— 1990-91 एवं 1991-92 
● किस योजना में विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ‘मानव संसाधन विकास’ को मूलभूत उद्देश्य माना गया— आठवीं 
● नवीं पंचवर्षीय योजना की समयावधि क्या रही— 1997-2002 
● दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी— 2002-2007
● दसवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था— 21वीं शताब्दी में भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाना 
● 11वीं पंचवर्षीय योजना कब से कब तक लागू रही— 2007-2017
● राष्ट्रीय विकास परिषद् (एनडीसी) की 57वीं बैठक में 12वीं पंचवर्षीय योजना को अंतिम मंजूरी कब दी गई— 26 दिसंबर, 2012
● आधुनिक भारत में बजट की परंपरा की शुरुआत करने का श्रेय किसे जाता है— जेम्स विल्सन 
● 1921 में किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर सामान्य बजट से रेलवे बजट को अलग कर दिया गया— अकबर्थ समिति 
● अविभाजित भारत का पहला बजट 1946 में किसने प्रस्तुत किया— आर. के. षणमुखम शेट्टी 
● स्वतंत्र भारत का पहला बजट कब प्रस्तुत किया गया— 26 नवंबर, 1947 
● स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने प्रस्तुत किया— आर. के. षणमुखम शेट्टी 
● स्वतंत्र भारत का पहला पूर्णकालिक बजट कब प्रस्तुत किया गया—1948-1949 
● स्वतंत्र भारत का पहला पूर्णकालिक बजट किसने प्रस्तुत किया— आर. के. षणमुखम शेट्टी 
● भारतीय गणराज्य का पहला पूर्णकालिक बजट किसने प्रस्तुत किया गया— 1950-1951
● देश में किन प्रधानमंत्रियों को स्वंय बजट प्रस्तुत करने का श्रेय हासिल है—जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी 
● देश में शून्य आधारित बजट प्रस्तुत करने की परंपरा किसने डाली— राजीव गांधी 
● देश में आज तक वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाली एकमात्र महिला कौन रही है— इंदिरा गांधी 
● ब्रिटिश पूर्व भारत में किस शासक ने घाटे के बजट को अपनाया था—मुहम्मद बिन तुगलक 
● कार्य या परिणाम या लक्ष्यों की प्राप्ति के आधार पर सृजित बजट क्या कहलाता है— निष्पादन बजट 
● पूंजीगत प्राप्तियों एवं पूंजीगत भुगतानों को किस बजट में सम्मिलित किया जाता है— पूंजी बजट 
● किस बजट के अंतर्गत किसी भी विभाग अथवा संगठन द्वारा प्रस्तावित व्यय की प्रत्येक मद को बिल्कुल नई मद मान लिया जाता है— शून्य आधारित बजट 
● बजट का वह रूप क्या कहलाता है जिसमें बजट को लिंग विशेष के आधार पर तैयार किया जाता है या बजट में लिंग विशेष के लिए अलग से बजटीय प्रावधान किया जाता है— जेंडर बजट 
● जिस कर की अदायगी उसी व्यक्ति द्वारा की जाती है जिस पर वह कानूनी रूप से लगाया जाता है, उसे क्या कहते हैं— प्रत्यक्ष कर 
● आयकर, निगम कर, धन कर, संपदा कर, उपहार, कर, व्यय कर व ब्याज कर किस तरह के कर हैं— प्रत्यक्ष कर 
● सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क, सेवा कर व केंद्रीय बिक्री कर किस तरह के कर हैं— अप्रत्यक्ष कर 
● किसी भी देश की घरेलू/भौगोलिक सीमा के अंतर्गत एक लेखा वर्ष में सभी उत्पादकों (सामान्य निवासियों तथा गैर-निवासियों द्वारा उत्पादित समस्त वस्तुओं एवं सेवाओं के बाजार मूल्य के योग को क्या कहते हैं— सकल घरेलू उत्पाद 


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *