IMG-LOGO
Home rajasthan general knowledge

rajasthan general knowledge

by BhartiyaExam - 10-Nov-2017 02:11 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

राजस्थान में 1857 ई की क्रांति का पहले शहीद थे अमरचंद्र
राजस्थान में किसको क्रांति का भामाशाह कहते है अमरचंद्र
राजस्थान में कुंदन लाल व प्रेरणा श्रीमाली सम्बन्धित किससे है कत्थक
राजस्थान के कौन से  दो नृत्य जो केवल पुरुष करते है कच्छी घोड़ी व गैर
राज्य में स्वतंत्रता से पूर्व कितनी छावनियाँ थी नसीराबाद ,नीमच ,देवली ,ब्यावर ,एरिनपुरा एवं खेरवाड़ा
राजस्थान में  मारवाड़ में जान आंदोलनों की शुरुवात किसने की थी चान्दमल सुराणा
राजस्थान राज्य में किसकी अध्यक्षता में साल 1919 में अजमेर  राजपूताना मध्य भारत सभा का अधिवेशन हुआ। जमनालाल बजाज
राजस्थान में किस नदी के किनारे कालीबंगा हड्प्पा शहर की सभ्यता का मुख्य पुरास्थल है घग्घर नदी
राजस्थान में किन जिलों से कर्क रेखा गुजरती है बाँसवाड़ा औऱ डूँगरपुर
राजस्थान राज्य का सबसे पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान
राजस्थान राज्य की कुल जनसंख्या में राज्य की जनजातियों का अनुपात है 12 %
राजस्थान राज्य के किन जिलो में नदी नहीं है बीकानेर और चरू
राजस्थान राज्य के पहले मुख्यमंत्री कौन थे हीरालाल शास्त्री
राजस्थान राज्य का वन आरक्षित  क्षेत्र कितना है 12475 वर्ग किमी
राजस्थान राज्य के कौन से जिले में  केवलादेवी राष्ट्रीय उद्यान है भरतपुर
कौन से वर्ष राजस्थान राज्य के केवलादेवी राष्ट्रीय उद्यान को रामसर साईट में सम्मिलत किया गया। वर्ष 2004 में
राजस्थान राज्य का  पहला हवाई अड्डा कौन सा है सांगानोर हवाई अड्डा
राजस्थान राज्य में कौनसा  कोयला सबसे ज्यादा मात्रा में पाया जाता है Lignite लिंग्नाइट (भूरा कोयला )
जनसँख्या की दृष्टि से राजस्थान राज्य का देश में कौन सा स्थान है 8 वां
राजस्थान राज्य में ग्रामीण जनसंख्या कितने प्रतिशत है 75.3 %
राजस्थान राज्य में Bheel Tribe भील जनजाति की सर्वाधिक संख्या किस क्षेत्र में स्थित है बाँसवाड़ा
राजस्थान राज्य की किस जनजाति में बाल विवाह की कुप्रथा पायी जाती है मीणा जनजाति में
वर्ष 1835 ई किसके संरक्षण हेतु जयपुर स्थित Ram bag Palace रामबाग पैलेस का निर्माण करवाया गया था सवाई जय सिंह तृतीय के पुत्र रामसिंह के सरक्षण हेतु
राजस्थान राज्य का पहले समाचार पत्र कौनसा था सर्वहित (बूँदी 1890 )
राजस्थान राज्य में  महाराणा प्रताप अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ स्थित है उदयपुर
राजस्थान का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है NH -15
राजस्थान राज्य का  पहला एक्सप्रेस हाइवे कहा से कहा तक तक है जयपुर से किशननगर
राजस्थान राज्य का सबसे छोटा  राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है NH – 718 (5 km )
राजस्थान राज्य में आठवी एवं दसवी शताब्दी में बने आभानेवी के हर्ष माता मंदिर व मतस्य राज्य के मंदिरों का निर्माण किस शैली में हुआ। महामारू शैली
राजस्थान राज्य के किस राजा के शासन काल को मेवाड़ चित्रकला शैली का स्वर्ण काल कहा गया है महाराजा जगत सिंह
भारत में मुल्तानी मिट्टी का सबसे ज्यादा उत्पादन किस राज्य में होता है राजस्थान
राजस्थान राज्य में लूनी नदी का उद्गमन कहा से है अनासागर
वर्ष 1952 में राजस्थान राज्य में कालीबंगा की खोज किसने की थी . घोष
किस गुप्त शासक ने चौथी शताब्दी में पूर्वी राजस्थान राज्य में रहने वाली जातियों से कर वसूला राजा समुद्रगुप्त
पवन ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान राज्य का कौनसा स्थान है 4 चौथा
राजस्थान राज्य का कौनसा जिला मध्य प्रदेश से मिलकर दो बार अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है कोटा
राजस्थान राज्य का दूसरा सबसे ऊँचा पठार है आबू पठार Abu Plateau
राजस्थान राज्य का आबू पठार कहा है सिरोही
राजस्थान राज्य में स्थित  भरतपुर जिले में लोहागढ़ दुर्ग किसने बनवाया था महाराजा सूरजमल
राज्य में स्थित प्रसिद्ध कुम्भलगढ़ का दुर्ग  किसने बनवाया था महाराजा कुम्भा
राजस्थान राज्य की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष थी Sumitra Singh सुमित्रा सिंह
राजस्थान राज्य की पहली महिला संसद कौन थी गिरजा व्यास
राजस्थान में किस क्षेत्र में नहरो द्धारा सबसे ज्यादा सिंचाई की जाती है उत्तर पश्चिमी राजस्थान
राजस्थान राज्य में सबसे ज्यादा क्षेत्र में बोई जाने वाली Rabi Crop रबी की फसल है सरसों
राजस्थान राज्य की प्राचीनतम गंगनहर का निर्माण का श्रेय किसने करवाया है बीकानेर के महाराजा सिंह
राजस्थान राज्य में किस साल हथकरघा विकास बोर्ड का गठन हुआ वर्ष 1976
राजस्थान राज्य में पहले वित्त आयोग का गठन किसकी अध्यक्षता में हुआ कृष्ण कुमार गोयल
राजस्थान राज्य में किस साल मे चित्तौड़गढ़ किले में राज्य के पहले पुलिस प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना की गयी वर्ष 1949
साल 1241 में हाडौती में चौहान वंश की स्थापना किसने की थी देवसिंह
राजस्थान राज्य में पहला शिल्पग्राम कहाँ बनाया गया हवाला गाँव (उदयपुर )
राजस्थान में किस वर्ष सबसे पहला रेलमार्ग जयपुर रियासत के बाँदीकुई से आगरा फोर्ट के मध्य अप्रैल में आरम्भ किया गया था वर्ष 1874


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.