IMG-LOGO
Home Rajasthan General Knowledge Question for ibps

Rajasthan General Knowledge Question for ibps

by BhartiyaExam - 05-Nov-2017 11:59 AM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment


.1 राजस्थान के लोक साहित्य में किस देवी-देवता का गीत सबसे लम्बा है?
Ans.जीणमाता का गीत सबसे लम्बा है।

Q.2 इंग्लिश चैनल को पार करने वाली राजस्थानी तैराक कौन है?
Ans. भक्ति शर्मा इंग्लिश चैनल को पार करने वाली राजस्थानी तैराक है। 2008 में भक्ति शर्मा ने इंग्लिश चैनल पार किया था।


Q.3 राजस्थान में खेल के सामान हेतु कौनसा जिला प्रसिद्ध है?
Ans.राजस्थान का हनुमानगढ़ जिला खेल सामान के लिए प्रसिद्ध है।

Q.4 राजस्थान के किस क्रान्तिकारी ने पुलिस अधिकारी प्राणनाथ डोगरा पर गोली चलाई थी?
Ans.ज्वालाप्रसाद शर्मा ने पुलिस अधिकारी प्राणनाथ डोगरा पर गोली चलाई थी।

Q.5 ‘अढ़ाई दिन का झोंपड़ा’ राजस्थान के किस नगर में स्थित है?
Ans.‘अढ़ाई दिन का झोंपड़ा’ अजमेर में स्थित है। मुहम्मद ग़ोरी ने इसे बनवाया था इतिहासकारों का मानना है कि इसे मंदिर से मस्जिद बनाने में सिर्फ अढाई दिन का समय लगा और तभी से इसका नाम अढाई दिन का झोपड़ा पड़ गया। कुछ का मानना है कि यहां हर साल ढाई दिन का मेला लगता है इसीलिए इसे अढाई दिन का झोपड़ा कहते हैं। यह ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह से आगे कुछ ही दूरी पर स्थित है।

Q.6 राजस्थान में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौनसा है?
Ans.राजस्थान में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला जयपुर है।

Q. 7 2011 की जनगणना के अनुसार, जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का पूरे देश में कौनसा स्थान है?
Ans.जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का पूरे देश में आठवां स्थान है।

Q.8 राजस्थान में सर्वाधिक जनजातियां किस जिले में पाई जाती हैं?
Ans.बांसवाड़ा

Q.9 लोकसभा में निर्वाचित होने वाली प्रथम राजस्थानी महिला कौन हैं?
Ans. गायत्री देवी लोकसभा में निर्वाचित होने वाली प्रथम राजस्थानी महिला हैइन्होंने सन् 1 9 62 में चक्रवर्ती राजगोपालाचारी द्वारा स्थापित स्वतंत्र पार्टी की उम्मीदवार के रूप में जयपुर संसदीय क्षेत्र से समूचे देश में सबसे ज्यादा वोटों से चुनाव में विजयी होने का गौरव प्राप्त किया।

Q10 राजस्थान के मुख्यमंत्री जो निर्वाचित व मनोनीत दोनों रहे
Ans. जयनारायण व्यास निर्वाचित और मनोनीत दोनों रहे।

Q.11 खेजड़ी को राजस्थान राज्य वृक्ष कब घोषित किया गया था?
Ans.खेजड़ी को राज्य वृक्ष 1983 में घोषित किया गया था।

Q.12 साहिबद्दीन व मनोहर किस शैली के चित्रकार हैं?
Ans. यह दोनो उदयपुर शैली के चित्रकार हैं।

Q.13 हल्दीघाटी के युद्ध में अकबर की सेना का नेतृत्व किन दो सेनापतियों ने किया?
Ans.जयपुर के राजा मानसिंह और आसफ खां ने अकबर की सेना का नेतृत्व किया।

Q.14 किस राजपूत शासक ने औरंजेब के समय के हिन्दू देवमूर्तियों को संरक्षण प्रदान किया
Ans. मेवाड के महाराणा राजसिंह ने

Q.15 वर्तमान के मीणा किसके वंशज हैं?

Ans. मत्स्य राज्य के शासकों के।


RAJASTHAN GK,RAJASTHAN GK QUESTION ANSWER,RAJASTHAN HISTORY


 

Posted by Naresh Kumar at 8:08:00 am  Links to this post इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें!Twitter पर साझा करेंFacebook पर साझा करेंPinterest पर साझा करें

 

Labels: October 2016Rajasthan GK Question

Rajasthan GK Questions and answer

 

Rajasthan GK Questions and answer

1 राजस्‍थान का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है
भरतपुर
2 महुआ के पेङ पाये जाते है
अदयपुर व चितैङगढ
3 राजस्‍थान में छप्‍पनिया अकाल किस वर्ष पङा
1956 वि स
4 राजस्‍थान में मानसून वर्षा किस दिशा मे बढती है
दक्षिण पश्चिम से उत्‍तर पूर्व
5 राजस्‍थान में गुरू शिखर चोटी की उचाई कितनी है
1722 मीटर
6 राजस्‍थान में किस शहर को सन सिटी के नाम से जाना जाता है
जोधपुर को
7 राजस्‍थान की आकति है
विषमकोण चतुर्भुज
8 राजस्‍थान के किस जिले का क्षेत्रफल सबसे ज्‍यादा है
जैसलमेर
9 राज्‍य की कुल स्‍थलीय सीमा की लम्‍बाई है
5920 किमी
10 राजस्‍थान का सबसे पूर्वी जिला है
धौलपुर
11 राजस्‍थान का सागवान कौनसा वक्ष कहलाता है
रोहिङा
12 राजस्‍थान के किसा क्षेत्र में सागौन के वन पाये जाते है
दक्षिणी
13 जून माह में सूर्य किस जिले में लम्‍बत चमकता है
बॉसवाङा
14 राजस्‍थान में पूर्ण मरूस्‍थल वाले जिलें हैंा
जैसलमेर, बाडमेर
15 राजस्‍‍थान के कौनसे भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है
दक्षिणी-पूर्वी
16 राजस्‍थान में सर्वाधिक तहसीलोंकी संख्‍या किस जिले में है
जयपुर
17 राजस्‍थान में सर्वप्रथम सूर्योदय किस जिले में होता है
धौलपुर
18 उङिया पठार किस जिले में स्थित है
सिरोही
19 राजस्‍थान में किन वनोंका अभाव है
शंकुधारी वन
20 राजस्‍थान के क्षेत्रफल का कितना भू-भाग रेगिस्‍तानी है
लगभग दो-तिहाई
21 राजस्‍थान के पश्चिम भाग में पाये जाने वाला सर्वाधिक विषैला सर्प
पीवणा सर्प
22 राजस्‍थान के पूर्णतया वनस्‍पतिरहित क्षेत्र
समगॉव (जैसलमेर)
23 राजस्‍थान के किस जिले में सूर्यकिरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है
श्रीगंगानगर
24 राजस्‍थान का क्षेतफल इजरायल से कितना गुना है
17 गुना बङा है
25 राजस्‍थान की 1070 किमी लम्‍बी पाकिस्‍तान से लगीसिमा रेखा का नाम
रेडक्लिफ रेखा
26 कर्क रेखा राजस्‍थान केकिस जिले से छूती हुई गुजरती है
डूंगरपुर व बॉसवाङा से होकर
27 राजस्‍थान में जनसंख्‍या की द़ष्टि से सबसे बङा जिला
जयपुर
28 थार के रेगिस्‍तान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत राजस्‍थान में है
58 प्रतिशत
29 राजस्‍थान के रेगिस्‍तान में रेत के विशाल लहरदार टीले को क्‍या कहते है
धोरे
30 राजस्‍थान का एकमात्र जीवाश्‍म पार्क स्थित है
आकलगॉव (जैसलमेर)

Rajasthan GK,RAJASTHAN GK QUESTION 

Posted by Naresh Kumar at 8:06:00 am  Links to this post इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें!Twitter पर साझा करेंFacebook पर साझा करेंPinterest पर साझा करें

 

Labels: October 2016Rajasthan GK

General Knowledge Question Answer

General Knowledge Question Answer
1. भारत का सबसे विशाल हिमानी है?
►-सियाचिन
2. औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम किस देश में हुई?
►-इंग्लैण्ड
3. मताधिकार हेतु एक व्यक्ति एक मत का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया?
►-बेंथम
4. असहयोग आन्दोलन को समाप्त करने का निर्णय लिया गया?
►-12 फरवरी, 1922 को बारदोली में हुई कांग्रेस की बैठक में।
5. भारत में किस तिथि को विधि दिवस मनाया जाता है?
►-26 नवम्बर
6. भारत की राष्ट्रीय आय अनुमानित होती है?
►-केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा
7. डेमोक्रेटिक पार्टी किस देश का मुख्य दल है?
►-संयुक्त राज्य अमेरिका
8. किस अधिनियम के अंतर्गत अंग्रजों ने भारत में पहली बार साम्प्रदायिक निर्वाचक मण्डल प्रणाली प्रारम्भ की?
►-1909 का मार्ले-मिण्टो अधिनियम
9. गांधीजी ने हिन्द स्वराज की रचना कब की थी?
►-जहाज में इंग्लैण्ड से दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करते समय।
10. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजनावधि में की गई?
►-छठी पंचवर्षीय योजना
11. वर्तमान में किस देश में एकदलीय प्रणाली कायम है?
►-साम्यवादी चीन में
12. टिहरी पन बिजली कॉम्पलेक्स किस नदी पर अवस्थित है?
►-भागीरथी
13. सरयू नदी के किनारे कौनसा शहर स्थित है?
►-अयोध्या
14. गुजरात के विषय में क्या सत्य है?
►-वह मूंगफली व नमक का सबसे बड़ा उत्पादक है।
15. भारत में सर्वोत्तम चाय पैदा होती है?
►-दार्जिलिंग में


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe

Get all latest content delivered to your email a few times a month.

Important General Knowledge