IMG-LOGO
Home Top 30 Sports Current Affairs GK in Hindi Question Answers

Top 30 Sports Current Affairs GK in Hindi Question Answers

by BhartiyaExam - 24-Nov-2017 02:15 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

 

1. कौन से खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष एकल ख़िताब जीता था? – रोजर फेडरर 
2. फीफा फुटबॉल विश्व कप के किस साल के आयोजन मे 32 के बजाय 48 टीमों को शामिल करने की घोषणा फीफा ने की? – वर्ष 2026
3. टेबल टेनिस ओलंपिक चैंपियन ली ज़िओक्ज़िया ने सन्यास की घोषणा की. वे किस देश से है? – चीन
4. पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और दुनिया के तेज धावक उसेन बोल्ट को किस अवार्ड के लिए नामंकित किया गया? – लॉरेस विश्व खेल अवार्ड 2017
5. वर्ष 2017 राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप कि शुरुआत किस राज्य में हुई ? – हरियाणा
6. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (सीए) ने जिस पूर्व भारतीय स्पिनर को आस्ट्रेलिया क्रिकेट के खिलाडियों के लिए स्पिन सलाहकार नियुक्त किया वो खिलाडी है? – श्रीराम श्रीधरन
7. पहली वेस्टर्न एशिया यूथ शतरंज चैंपियनशिप में कुश भगत ने कितने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास बनाया? – तीन स्वर्ण पदक
8. मोबाइल ब्रांड जियोनी ने किस भारतीय क्रिकेटर को अपने ब्रांड एम्बेसडर बनाया है? – विराट कोहली
9. भारत और इंग्लैंड के मध्य तीन मैचों की श्रृंखला का फाइनल मुकाबला कहा खेला गया? – कोलकाता
10. भारतीय टीम के किस कप्तान ने मुंबई क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया? – दिलीप वेंगसरकर
11. कौन से देश में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने 'राजनयिक क्रिकेट चैम्पियनशिप कप' के शुभारंभ की घोषणा हुई? – दुबई
12. कौन से खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल ख़िताब हासिल जीता? – सेरेना विलियम्स
13. आर्थर मॉरिस को हाल में क्रिकेट हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया, वे किस देश से थे? –ऑस्ट्रेलिया
14. कौन से पूर्व भारत के क्रिकेटर को हाल में लेजेंड्स क्लब हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया है? – कपिल देव
15. टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने किस खिलाड़ी को फाइनल मुकाबले में हराकर कतर ओपन खिताब जीता? – एंडी मरे
16. कौन सा बल्लेबाज एकदिवसीय क्रिकेट में 200 छक्के जड़ने वाले विश्व के पांचवें बल्लेबाज बने? – महेंद्र सिंह धोनी
17. किस भारतीय खिलाड़ी ने एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 दोनो की कप्तानी से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की? – महेंद्र सिंह धोनी
18. पहली बार रणजी ट्रॉफी का ख़िताब जीतने वाली टीम? – गुजरात
19. भारत देश के किस खिलाड़ी ने टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की? – सोमदेव देववर्मन
20. वेस्ट इंडीज ने किस पूर्व बल्लेबाज को वेस्ट इंडीज का नया क्रिकेट निदेशक बनाया गया है। – जिमी एडम्स
21. मलेशिया मास्टर्स ख़िताब जीतने वाला भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी कौन है? – साइना नेहवाल 
22. हिमाचल प्रदेश मे ओलंपिक संघ का अध्यक्ष किसे चुना गया? – अनुराग ठाकुर
23. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के किस अधिकारी ने 26 जनवरी 2017 को आधिकारिक तौर पर पद से त्याग पत्र दिया? – राजीव शुक्ला 
24. भारतीय महिला हॉकी टीम ने सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप ख़िताब किस देश के खिलाफ जीता? – बांग्लादेश
25. जिस आस्ट्रेलिया ने किस पूर्व भारतीय स्पिनर को स्पिन सलाहकार के रूप में नियुक्त किया वो खिलाडी है? – श्रीराम श्रीधरन
26. किस खिलाड़ी को वर्ष 2016 के लिए फीफा का प्लेयर ऑफ़ द इयर चुना गया? – क्रिस्टियानो रोनाल्डो
27. प्रो-रेसलिंग लीग सीजन-2 का खिताब किस टीम को मिला? – एनसीआर पंजाब रॉयल्स
28. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किस पूर्व कप्तान को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम का सहायक कोच नियुक्त किया? – रिकी पोंटिंग
29. सर्बिया के वर्बास में चल रहे नेशन कप मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय महिला मुक्केबाजों ने पदक जीते? – पांच
30. किसे वनडे और ट्वेंटी20 क्रिकेट में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया? – विराट कोहली

 


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *